दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब पहाड़ में भी सुरक्षा अलर्ट — अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में 161 जिलेटिन रॉड मिलने से मचा हड़कंप।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए फिदायीन कार ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया था। हादसे में 12 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में चेकिंग और सत्यापन अभियान तेज कर दिया था। इसी हाई अलर्ट के बीच अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है।

स्कूल के पास झाड़ियों में मिला विस्फोटक:
सल्ट ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा में शुक्रवार दोपहर बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर झाड़ियों में रखे कुछ संदिग्ध सामान पर पड़ी। बच्चों की सूचना पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तत्काल थाना सल्ट को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।

जांच के दौरान कुल 161 जिलेटिन की रॉड बरामद की गईं, जिनका वजन 20 किलो से अधिक बताया जा रहा है। शुरुआत में अफवाह फैल गई थी कि आरडीएक्स मिला है, लेकिन परीक्षण में स्पष्ट हुआ कि यह जिलेटिन है। इतने बड़े मात्रा में जिलेटिन चट्टानों को भी उड़ा देने में सक्षम माना जाता है।

विस्फोटक मिलने से इलाके में दहशत:
विस्फोटक मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने नमूने एकत्र कर परीक्षण के लिए भेज दिए हैं। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सवाल उठ रहे हैं कि देशव्यापी हाई अलर्ट के बीच इतनी बड़ी खेप सल्ट जैसे पहाड़ी क्षेत्र में कैसे पहुंची और इसका उद्देश्य क्या था।

पुलिस अब सभी एंगल से जांच कर रही है। चूंकि मामला संवेदनशील है, इसलिए जांच तेज कर दी गई है। जिलेटिन को नष्ट करने की अनुमति के लिए पुलिस ने भिकियासैंण कोर्ट में अपील कर दी है।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
विस्फोटक बरामद होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खुफिया एजेंसियां भी मामले की छानबीन में जुट गई हैं। पर्वतीय क्षेत्र में विस्फोटक छुपाकर रखे जाने को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

पूरे क्षेत्र में फिलहाल सतर्कता बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *