भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का हुआ शुभारंभ।
मानिला/भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस पर आचार्य पं. गोपाल दत्त उपाध्याय, पूरन चन्द्र भट्ट, पीताम्बर पंडित व किशोर नैनवाल द्वारा श्री राधाकृष्ण, देवी-देवताओं एवं नवग्रह चौकी का पूजन-अर्चन एवं आरती की गई।
इसके उपरांत मुख्य यजमान जी. एस. चौहान के घर से श्री राधा कृष्ण मंदिर होते हुए माँ मानिला देवी मंदिर तक भक्तों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा स्थल श्री राधाकृष्ण मंदिर चौहान कॉलोनी, मानिला पहुँचने पर मुख्य यजमान जी. एस. चौहान, समस्त चौहान परिवार, ग्रामवासी एवं मित्रगणों ने श्री राधाकृष्ण के पटके पहनाकर भक्तों का स्वागत किया।
साथ ही कथास्थल पर जी. एस. चौहान, के. एस. बंगारी, के. एस. बिष्ट, उमेद सिंह चौहान, आनंद चौहान, नंदन सिंह मनराल, हरीश चौहान, प्रकाश चौहान, कृपाल चौहान, राधा देवी, दीपा देवी, मंजुलिका, बसंती देवी एवं माहेश्वरी देवी द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
इसके बाद कलश स्थापना, पूजा-पाठ व आरती के उपरांत भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यजमानों ने श्रीमद् भागवत महापुराण के कथा वाचक व्यास गणेश शास्त्री का वंदन-अभिनंदन किया। संगीतकार रमेश नेगी, गणेश सिंह रावत एवं कृष्णा रावत का भी स्वागत किया गया।

व्यास गणेश शास्त्री ने कथा वाचन में भागवत महापुराण का महात्म्य बताते हुए कहा कि कलयुग में भगवान की भक्ति और स्मरण ही मनुष्य के उद्धार का माध्यम है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन कुछ समय भक्ति और कथा श्रवण के लिए निकालने का आग्रह किया।
प्रथम दिवस की कथा में दर्जा राज्यमंत्री महेश्वर मेहरा ने भी उपस्थित होकर आयोजन की सराहना की और कहा कि कलयुग में भगवान ही एकमात्र तारनहार हैं, अतः हमें भगवान का स्मरण अवश्य करना चाहिए।कथा आयोजन में टेंट, विद्युत और साउंड व्यवस्था में प्रकाश लखेड़ा तथा भोजन व्यवस्था में मोहन चन्द्र, डिकर सिंह बंगारी और भुवनचन्द्र धिल्डियाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रयाग दत्त शर्मा, नरेश गुप्ता, सुमन गुप्ता, कृपाल सिंह शीला, यशवंत चौहान, नंदन सिंह खाती, साक्षी, गार्गी, भवन्या, यशपाल, सुरेन्द्र, आरती सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल
















