डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राज्य स्थापना दिवस पर स्केचिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती) के अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की संस्कृति, लोकनृत्य, गीत, वेशभूषा, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, भाषा, राज्य के नायक और पर्यावरण जैसे विषयों पर विविध स्केच तैयार किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में की गई तथा संचालन डॉ. इला बिष्ट, रेंजर्स प्रभारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल















