एसओजी व बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 918 ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज़।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी और एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने योगेश सिंह बोरा पुत्र बहादुर सिंह बोरा,उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सुनकोट, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल को यात्री शेड, गोला बाईपास रोड से 918 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए स्कूटी संख्या UK04AR 6927 सहित गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में NDPS Act के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त को समयानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तथा उसका आपराधिक इतिहास सत्यापित किया जा रहा है।
पुलिस टीम में:
● उ.नि. जगवीर सिंह
● का. दिलशाद अहमद
● का. सुनील कुमार
● का. भूपेंद्र ज्येष्ठा, एसओजी
● का. अरुण राठौड़, एसओजी शामिल रहे।



