प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान।
कोट चौनलिया व नौगांव अखोड़िया में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों से 586 लाभार्थी हुए लाभान्वित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार की भावना के साथ जनपद में प्रशासन गाँव की ओर अभियान निरंतर जारी है। अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है तथा विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में विकासखंड भिकियासैंण की न्याय पंचायत कोट चौनलिया एवं विकासखंड चौखुटिया की न्याय पंचायत नौगांव अखोड़िया में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
न्याय पंचायत कोट चौनलिया में आयोजित शिविर उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा एवं खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह नेगी की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें 116 व्यक्तियों को विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
वहीं न्याय पंचायत नौगांव अखोड़िया में आयोजित शिविर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार एवं खंड विकास अधिकारी ममता कार्की की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जहाँ 470 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में पानी से संबंधित समस्याएं सर्वाधिक सामने आईं। लोगों ने नलों में पानी न आने एवं योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन में कमी की शिकायत की।
उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, जो कार्यक्रम में सबसे अधिक प्रभावी रहे।
कार्यक्रम में तहसीलदार रवि शाह, पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती, ग्राम प्रधान कोट गीता आर्या, जिला पंचायत सदस्य नीमा कड़ाकोटी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कड़ाकोटी, विधायक प्रतिनिधि चंदन गोस्वामी, ग्राम प्रधान भोनली जगत राम, ग्राम प्रधान हऊली नीमा कठायत, ग्राम प्रधान सिरमोली गिरीश पांडे, कनिष्ठ उप-प्रमुख किरण पांडे, ग्राम प्रधान लोकोट हीरा चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता जीवन रावत (हऊली), गिरधर कड़ाकोटी, भगवत फर्त्याल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



