प्रशासन गाँव की ओर अभियान: न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से समस्याओं का त्वरित समाधान।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार की भावना के साथ जनपद में प्रशासन गाँव की ओर अभियान निरंतर जारी है। अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है, साथ ही विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
इसी क्रम में विकासखंड भिकियासैंण की न्याय पंचायत सिनौड़ा तथा विकासखंड चौखुटिया की न्याय पंचायत गनाई में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
न्याय पंचायत सिनौड़ा में आयोजित शिविर में 889 व्यक्तियों को विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, जबकि न्याय पंचायत गनाई में आयोजित शिविर में 420 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
न्याय पंचायत सिनौड़ा में कुल 64 शिकायतें दर्ज की गईं। शिविर में 28 स्टॉल लगाए गए, जिनमें आधार कार्ड, पेयजल, विद्युत आदि से संबंधित शिकायतें प्रमुख रुप से सामने आईं। वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, एसडीएम याक्षी अरोड़ा, तहसीलदार रवि शाह, खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह नेगी, ग्राम विकास अधिकारी सतीश पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही स्थानीय ग्रामीण नरेश शिल्पकार, हीरा वल्लभ बौड़ाई सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






