डायल 112 पर सच बोलिए…वरना कार्रवाई खुद बोलती है।
झूठी फायरिंग की सूचना देना पड़ा महंगा: भीमताल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर की कार्रवाई।
भीमताल (नैनीताल)। जनपद नैनीताल में डायल 112 पर झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर झूठी व भ्रामक सूचनाएँ प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण में दिनाँक 24 नवंबर 2025 की रात्रि कॉलर द्वारा सातताल में जन्मदिन की पार्टी के दौरान झगड़ा और फायरिंग होने तथा एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही उ.नि. महेन्द्र राज सिंह चीता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जाँच में पाया गया कि वहाँ न तो कोई व्यक्ति मौजूद था और न ही किसी प्रकार की फायरिंग या झगड़े की घटना हुई।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि 10–12 युवकों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई। इस प्रकार कॉलर द्वारा दी गई सूचना पूरी तरह झूठी पाई गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉलर अमित सिंह सूर्या, निवासी सूर्यागाँव, भीमताल, नैनीताल को हिरासत में लिया। लिखित माफीनामा प्रस्तुत करने पर उसके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
नैनीताल पुलिस की अपील:
डायल 112 या सोशल मीडिया पर झूठी/भ्रामक सूचना देना दंडनीय अपराध है। ऐसी हरकत करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील है कि जिम्मेदार नागरिक बनें और अफवाह फैलाने से बचें।



