नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने माँ नैना देवी के दर्शन कर संभाला नैनीताल जनपद का कार्यभार।

नैनीताल। नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद में आगमन के पश्चात आज बुधवार को सर्वप्रथम माँ नैना देवी मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने नैनीताल जिले के पुलिस मुखिया के रुप में विधिवत रुप से कार्यभार ग्रहण किया।

डॉ. मंजूनाथ टी.सी. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अब तक के अपने करियर में उन्होंने सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश, एएसपी उधम सिंह नगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एसपी कुंभ, एसएसपी अल्मोड़ा, एसएसपी उधम सिंह नगर, एसपी अभिसूचना मुख्यालय तथा पूर्व में रेलवेज में बतौर कप्तान जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। इसके अतिरिक्त, वे दिल्ली हॉस्पिटल में चिकित्सक के रुप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *