एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं मैदान में; नैनीताल पुलिस का अलर्ट मोड ऑन।
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले के निर्णय से पहले कड़ी चेकिंग — चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी, संदिग्धों पर जीरो टॉलरेंस।
नैनीताल। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले से पूर्व नैनीताल पुलिस पूर्ण अलर्ट मोड पर आ गई है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं और सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
एसएसपी नैनीताल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, उपद्रव या कानून से खिलवाड़ करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि आगामी फैसले का सम्मान करें और शांति बनाए रखें।
इसके साथ ही एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी सहित अन्य अधिकारी भी क्षेत्र में मोर्चा संभाले हुए हैं।
अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया — “सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:
● जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग
● संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती
● संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर विशेष निगरानी
● सोशल मीडिया पर भ्रामक/भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर
नैनीताल पुलिस ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।



