एसएसपी नैनीताल ने ज्योलिकोट के पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित।
शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिया पुरस्कार।
ज्योलिकोट (नैनीताल)। पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार ज्योलिकोट में विद्यार्थियों के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. रहे, जिन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्याम अग्रवाल ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश एवं उप-प्रधानाचार्य उमेश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा भक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
एसएसपी नैनीताल ने शिक्षा, सांस्कृतिक एवं खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं शील्ड प्रदान की। उन्होंने विद्यालय में सकारात्मक वातावरण, वैदिक संस्कृति और नैतिक मूल्यों के संवर्धन के लिए गुरुजनों एवं प्रबंधन समिति की सराहना की।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में एसएसपी नैनीताल ने कहा कि “पेड़ वही बड़ा होता है जिसकी जड़ें गहराई तक जाती हैं। जो व्यक्ति अपने संस्कारों और संस्कृति को बनाए रखते हुए प्रौद्योगिकी का सही उपयोग करता है, वही सच्ची सफलता प्राप्त करता है।” उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। साथ ही नशे, अराजकता और आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुरस्कार विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का सम्मान हैं और यह उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं।
पुरस्कार वितरण का विवरण:
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विनय पाठक एवं आयुष सिंह को ₹25,000/- की पुरस्कार राशि सहित ट्रॉफी प्रदान की गई।
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्युष सिंह बिष्ट, देव ध्यानी, शिवा, चंद्रेश जोशी, दिव्यांश दीक्षित, स्वर्णिम काण्डपाल, उमंग, अर्नव, अमृत कविश मिश्रा एवं भावेश तिवारी को ₹20,000/- की पुरस्कार राशि सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में उन शिक्षकों को भी प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया, जिनके विषयों में विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अरुण यादव, माधव त्रिपाठी, केतन, संजय, अक्षय यादव सहित विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



