जनता की सुरक्षा एवं स्थानीय लोगों की सुविधा हेतु भुजियाघाट के दोगड़ा में नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट का एसएसपी नैनीताल ने किया उद्घाटन।

स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने की पुलिस विभाग की सराहना।

भुजियाघाट (नैनीताल)। जनता की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भुजियाघाट के दोगड़ा क्षेत्र में नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा किया गया।

विगत वर्षों से स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार यह मांग की जा रही थी कि भुजियाघाट क्षेत्र में एक पुलिस चौकी या चेक पोस्ट स्थापित की जाए ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम की जा सके और लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

इस मांग को ध्यान में रखते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र को चेक पोस्ट हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। एसपी क्राइम द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल के सहयोग से क्षेत्रीय संस्थाओं के समन्वय में अथक प्रयासों के बाद दोगड़ा क्षेत्र में चेक पोस्ट के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया गया।

इसी क्रम में आज काया आयुर्वेदिक कॉलेज दोगड़ा के सहयोग से भुजिया घाट स्थित दोगड़ा में चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया।

उक्त चेक पोस्ट में अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार सहित चार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग के इस सराहनीय कदम का स्वागत किया और इसे जनसुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान काया मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सीओ नैनीताल अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल, एमडी अशोक पाल, काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज घनश्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल, ग्राम प्रधान मुन्नी जीना, कुंदन सिंह जीना, बीडीसी पंकज सूर्या, प्रधान कमल जंतवाल, शेखर भट्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *