एसएसपी नैनीताल ने बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी का किया निरीक्षण, कार्यप्रणाली में सुधार के दिए निर्देश।

कार्यदक्षता बढ़ाने पर जोर देते हुए एसएसपी ने अधीनस्थों को दी सख्त हिदायत — यातायात व्यवस्था पर पैनी नजर रखे सीसीटीवी यूनिट, कॉलर/पीड़ितों की सूचना पर तुरंत रिस्पॉन्स करें कंट्रोल रुम।

हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बीती शाम पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने, कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने तथा जनता की शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने एसपी हल्द्वानी कार्यालय, एसपी क्राइम कार्यालय, सीओ कार्यालय, अभिसूचना शाखा, ऑपरेशन सेल, पीआरओ शाखा, सिंगल विंडो, शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, मोबाइल ऐप यूनिट, मॉनिटरिंग सेल, साइबर सेल, सिटी कंट्रोल रुम, सीसीटीवी मॉनिटर कक्ष और डायल 112 कार्यालयों का विस्तृत निरीक्षण किया।

उन्होंने कार्यालय अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव, डाटा अद्यतन करने, उपकरणों की स्थिति दुरुस्त रखने और स्टॉफ की दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए।
साथ ही एसपी हल्द्वानी, एसपी संचार एवं शाखा प्रभारियों को कार्ययोजना तैयार कर कार्यप्रणाली में सुधार करने के निर्देश भी दिए गए।

साफ-सफाई एवं व्यवस्था पर विशेष जोर:
महिला एवं पुरुष शौचालयों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को दिए।

सीसीटीवी और यातायात निगरानी पर सख्त निर्देश:
एसएसपी ने सिटी कंट्रोल रुम, सीसीटीवी कमांड कंट्रोल रुम, डायल 112 और पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम एक माह तक सुरक्षित रखी जाए।
मुख्य चौराहों, कार्यालय समय और स्कूल खुलने-बंद होने के दौरान यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने को कहा।

उन्होंने डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम रखने और असहाय पीड़ितों या कॉलर्स को तुरंत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

साइबर सेल एवं जनसुविधा केंद्र का भी किया निरीक्षण:
साइबर सेल में ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण, डाटा अंकन और फॉलोअप की समीक्षा की गई।
जनसुविधा केंद्र के भ्रमण के दौरान एसएसपी ने जनता की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर बल दिया।

भ्रमण के दौरान एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र शर्मा, वाचक पूरन राम आगरी, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक दूरसंचार राजकुमार बिष्ट, प्रधान लिपिक हेम चंद्र सती और पीआरओ हेमा ऐठानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *