एसएसपी नैनीताल मीणा ने पुलिस कर्मियों के साथ मनाई दीपावली, ड्यूटी पर तैनात जवानों को दी मिठाई और शुभकामनाएं।

हल्द्वानी (नैनीताल)। दीपावली पर्व के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद भर में ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मिठाई देकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी। एसएसपी ने कहा कि दीपावली जैसे बड़े त्योहारों पर जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए घर-परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी विशेष प्रशंसा के पात्र हैं।

उन्होंने पुलिस लाइन हल्द्वानी से लेकर शहर के मुख्य बाजार, रोडवेज स्टेशन, ओके होटल, ताज चौराहा, फल मंडी, कैंसर तिराहा, आईटीआई तिराहा, मुखानी चौराहा, लालडांठ तिराहा, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा, कुसुमखेड़ा तिराहा, बीरशिवा तिराहा, तिकोनिया सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई और शुभकामनाएं दी। एसएसपी ने जवानों से त्योहार की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी भी ली तथा अच्छी ड्यूटी के लिए उनकी हौसला-अफजाई की।

अपने वरिष्ठ अधिकारी को अचानक ड्यूटी स्थल पर देखकर पुलिसकर्मियों के चेहरे खिल उठे। एसएसपी मीणा ने कहा कि “त्योहार पर जनपद में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, और पुलिसकर्मी इसे बखूबी निभा रहे हैं।”

इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी महेश चंद्र, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *