मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी के शीघ्र खुलासे को लेकर SSP नैनीताल का त्वरित एक्शन।

रात्रि घटना के तुरंत बाद SP सिटी व CO सिटी के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक।

खुलासे हेतु विशेष पुलिस टीम गठित, SOG, डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम एक्टिव।

हल्द्वानी (नैनीताल)। मुखानी थाना क्षेत्र में गत रात्रि हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल ने तत्काल कार्रवाई शुरु कर दी है। घटना के बाद एसपी हल्द्वानी और सीओ हल्द्वानी के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि चोरी की घटना का तेज़, सटीक और प्रभावी अनावरण किया जाए। इसके लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए गए हैं।

मामले की निगरानी हेतु एसपी हल्द्वानी को मौके पर भेजा गया है, जबकि पुलिस टीमें हर संभावित पहलू पर बारीकी से कार्य कर रही हैं।

उठाए गए सख़्त कदम —
● विभिन्न थानों से अनुभवी पुलिस कर्मियों को विशेष रुप से लगाया गया है।
● डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
● एसओजी टीम को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज का तकनीकी व मैन्युअल विश्लेषण तेज़ी से किया जा रहा है।
● घटना से जुड़े कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी नैनीताल ने सख़्त संदेश देते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और चोरी जैसी घटनाओं का जल्द खुलासा कर दोषियों को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, मामले का खुलासा शीघ्र किए जाने की संभावना है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *