नैनीताल पुलिस ने किया साबित, आलोचनाओं से हौंसले नहीं तोड़े जा सकते — एसएसपी नैनीताल (प्रहलाद मीणा) का अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने के विज़न हुए कामयाब।
नैनीताल। गत दिनों चुनाव के दौरान बेतालघाट में फायरिंग की घटना व मुखानी क्षेत्र में ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा न होने पर आलोचकों द्वारा नैनीताल पुलिस की खूब आलोचना की गई है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस चुपचाप अपने कार्य के प्रति समर्पित होकर काम करते रही, जिसका नतीजा आज सबके सामने देखने को मिला। जब आज एसएसपी नैनीताल ने ज्योति मेर के हत्यारोपी की गिरफ्तारी का खुलासा किया, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चुनाव के दौरान बेतालघाट क्षेत्र में फायरिंग के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश से फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो —
दरअसल पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गई थी। मौके पर आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर पिस्टल तान दी गई। उप निरीक्षक अनीश अहमद द्वारा जांबाजी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी लोग बहुत सराहना कर रहे है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














