डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, भिकियासैंण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, भिकियासैंण में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान नंदन सिंह बिष्ट ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद उपस्थित सभी ने राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को नमन किया। छात्राओं ने कुमाउनी लोकगीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत कर दिया।

भाषण प्रतियोगिता में अंकिता बिष्ट और सुषमा नैलवाल ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि नंदन सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी और उन्हें समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
समारोह के संयोजक डॉ. सुभाष चंद्र ने उत्तराखंड राज्य की स्थापना और उससे जुड़े ऐतिहासिक बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना ने अकादमिक और बौद्धिक विकास की निरंतरता बनाए रखने का आह्वान किया।
प्रदर्शनियाँ और प्रतियोगिताएँ:
इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी के निर्देशन में ऐपण एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने सजावटी थालियाँ, पोस्टर, पेपर मैशी वस्तुएँ, फूलदान, पेन स्टैंड आदि प्रदर्शित किए।
भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. इंदिरा ने श्रीअन्न (मिलेट्स) प्रदर्शनी लगाई, जिसका उद्देश्य मोटे अनाजों के महत्व को उजागर करना था। साथ ही पुराने कपड़ों और रद्दी अखबारों से पर्यावरण अनुकूल थैले और लिफाफे भी बनाए गए।
तीन दिवसीय आयोजन के दौरान महाविद्यालय में निबंध लेखन, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, ऐपण, एकल व समूह नृत्य, एकल व समूह गायन और भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभाष चंद्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. कौशल, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. साविर हुसैन, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. इंदिरा, तथा अजय पांडे, शेर सिंह, योगेश भट्ट, हेम चंद्र कबडवाल, महेश चंद्र, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, श्याम सुंदर, पूरन जलाल, सुरेश चंद्र सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






