डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्रों ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते कांस्य व रजत पदक।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्रों ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य एवं रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में बीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र संजय गोस्वामी ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं महाविद्यालय की रिले टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया।
रिले टीम में योगेश बिष्ट (बीए ‘पाँचवाँ’ सेमेस्टर), नितिन बिष्ट (बीएससी ‘पाँचवाँ’ सेमेस्टर), त्रिभुवन दुर्गापाल (बीए ‘पाँचवाँ’ सेमेस्टर) एवं हिमांशु जीना (बीकॉम ‘पाँचवाँ’ सेमेस्टर) शामिल रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन ने कहा कि खेलों में छात्रों की भागीदारी से उनका सर्वांगीण विकास होता है। खेल प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक है और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी।



