डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्रों का नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम में हुआ चयन, कॉलेज स्टाॅफ ने दी बधाई।

भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के 02 छात्र नितिन बिष्ट एवं संदीप कुमार का नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम में चयन हुआ हैं। वें 07 अक्टूबर को गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोएडा में होने वाले नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। नितिन और संदीप महाविद्यालय में क्रमशः बीएससी पंचम सेमेस्टर और बीए तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं।

बता दें कि 9 एवं 10 सितंबर 2025 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट चंपावत में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण की कबड्डी टीम ने टीम मैनेजर डॉ. दयाकृष्ण एवं टीम कोच डॉ. साविर हुसैन के निर्देशन में प्रतिभाग किया था।

इस प्रतियोगिता में भिकियासैंण की टीम सेमीफाइनल में लोहाघाट की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। भिकियासैंण की टीम से नितिन बिष्ट और संदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण ही नितिन और संदीप विश्वविद्यालय की टीम हेतु चयनित हुए हैं।

विगत वर्ष भी नितिन बिष्ट का चयन नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय की टीम में हुआ था। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने छात्रों को नॉर्थ जोन के लिए विश्वविद्यालय की टीम में चयनित होने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपनी मेहनत और प्रयासों से महाविद्यालय के साथ ही अपने क्षेत्र के नाम को गौरवान्वित किया है।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ. दयाकृष्ण ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि नितिन और संदीप की इस उपलब्धि से महाविद्यालय के अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने छात्रों को बधाई दी, और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *