राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में आरटीआई कानून की जागरुकता हेतु छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक।
भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में सूचना के अधिकार अधिनियम सप्ताह 05 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के अंतर्गत सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रति जागरुकता बढ़ाने हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. दीपा लोहनी द्वारा किया गया।
डॉ. दीपा लोहनी द्वारा नुक्कड़ नाटक हेतु छात्रों का विशेष मार्गदर्शन किया गया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का शानदार मंचन कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य आरटीआई कानून एवं इसके उपयोग और महत्व का प्रचार-प्रसार कर जागरुकता का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक में शालिनी जोशी, विनीता, गायत्री, करिश्मा और रिया द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














