लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा 2025 स्वच्छोत्सव अभियान” का शुभारंभ एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया।
प्राचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं:
● वृहद रक्तदान शिविर
● स्वच्छता अभियान
● वृक्षारोपण
● नशा उन्मूलन शपथ
● नशा उन्मूलन दौड़
● मतदाता जागरुकता
● रक्तदान जागरुकता आदि।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज पंत ने एनएसएस स्वयंसेवकों को “स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान” के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।
इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी अंकित धारियाल ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डॉ. सरोज पंत, डॉ. भगवती देवी सहित अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारी और एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
यह अभियान महाविद्यालय परिवार में स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















