राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छोत्सव अभियान।
भिकियासैंण। उत्तराखंड शासन के “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण की रोवर्स-रेंजर्स यूनिट द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छोत्सव अभियान चलाया गया।
स्वच्छोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स प्रभारी दिनेश कुमार एवं रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर इला बिष्ट द्वारा किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को मानवीय जीवन एवं पर्यावरण हेतु स्वच्छता के महत्व को समझाकर स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय की रोवर्स-रेंजर्स यूनिट एवं अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा झाड़ियां एवं घास काट कर महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








