इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पहल पर विद्यार्थियों को बांटे गए टैबलेट।

अल्मोड़ा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सीएसआर पहल के अंतर्गत जिला अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 1199 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम अजय टम्टा, राज्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपन्न किया गया।

मुख्य अतिथि अजय टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक समय में डिजिटल शिक्षा ही विद्यार्थियों के भविष्य का आधार है। पर्वतीय क्षेत्रों में अध्ययनरत बच्चों को टैबलेट उपलब्ध कराना उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इस सार्थक पहल के लिए इंडियन ऑयल का आभार व्यक्त किया।

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय–II के राज्य प्रमुख हेमंत राठौर ने कहा कि इंडियन ऑयल समाज के सर्वांगीण विकास और शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। ऐसी पहलें विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

कार्यक्रम में बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, दर्शन रावत, मानसखंड विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. नवीन चंद्र जोशी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और लाभान्वित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *