लाखों लीटर का टैंक टेस्टिंग में ही फेल, ग्रामीणों में खूब नाराज़गी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। रामगंगा नदी में राम पादुका से चौखुटिया और स्याल्दे ब्लॉक के 28 गाँवों को पानी सप्लाई करने के लिए बनाई गई असुरगढ़ी पेयजल योजना का मुख्य टैंक टेस्टिंग में ही फेल हो गया।
लगभग ढाई लाख लीटर क्षमता वाला यह टैंक पहली बार पानी भरने पर ही रिसने लगा है। टैंक से रिसाव काफी मात्रा में सामने आने पर ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े और बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में इस तरह की लापरवाही चौंकाने वाली है।
ग्रामीणों के अनुसार, इस टैंक का निर्माण अप्रैल 2025 में किया गया था, और पहली बार पानी पहुंचते ही इसमें खामियां उजागर हो गई। स्थानीय प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले को गंभीर लापरवाही बताते हुए तत्काल जांच और सुधार की मांग की है।
बीडीसी सदस्य कृपाल सिंह पटवाल, नव चेतना सामाजिक विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष चंदन सिंह घुघत्याल और माँ भगवती मंदिर असुरगढ़ी के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह का कहना है कि जनता वर्षों से इस योजना का इंतजार कर रही थी। अब यह योजना जब पूरी हुई तो मुख्य टैंक में ही रिसाव होना बेहद चिंताजनक है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर नए टैंक की यही हालत है, तो भविष्य में स्थिति और भी खराब हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से इस मामले की पारदर्शी जांच कर कार्य में हुई कमियों को दूर करने की मांग की है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










