बनभूलपुरा क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार — पारिवारिक कलह के चलते उतारा मौत के घाट।

हल्द्वानी (नैनीताल)। जनपद नैनीताल के बनभूलपुरा क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पारिवारिक कलह के चलते पत्नी की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी थी।

दिनाँक 23 अक्टूबर 2025 को वादिनी रुखसार पत्नी सलमान, निवासी शमीम पीसीओ वाली गली, इन्द्रानगर, बड़ी रोड, बनभूलपुरा की तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु.अ.सं. 245/2025, धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए विशेष पुलिस टीम गठित की।

इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र एवं सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी इन्तजार हुसैन पुत्र अली रज़ा, उम्र 58 वर्ष, निवासी मलिक का बगीचा, पानी की टंकी के पास, बनभूलपुरा को आज 24 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि पारिवारिक कलह और पत्नी के कथित अवैध संबंधों के कारण वह मानसिक रुप से परेशान था। दिनाँक 23 अक्टूबर 2025 को हुए विवाद के दौरान गुस्से में आकर उसने घर में रखे ईंट के टुकड़े से अपनी पत्नी शाहीन के सिर पर कई बार प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है तथा उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम में:
● उ.नि. सुशील जोशी, प्रभारी थानाध्यक्ष, बनभूलपुरा
● उ.नि. मनोज यादव
● हे.का. रमेश काण्डपाल
● का. शिवम कुमार शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *