“Research, AI Development & Innovation Ecosystem” पुस्तक का हुआ विमोचन।

हल्द्वानी (नैनीताल)। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पुस्तक “Research, AI Development and Innovation Ecosystem” का विमोचन किया गया। इस पुस्तक का संयुक्त संपादन महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुनेश कुमार पाठक तथा डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, राजकीय महाविद्यालय अमोडी (चंपावत) द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम का उद्घाटन राजनीति विज्ञान विभाग में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन.एस. बनकोटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक की भूमिका राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. अल्का शर्मा ने निभाई।

पुस्तक विमोचन के पश्चात संपादक डॉ. मुनेश कुमार पाठक ने पुस्तक के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में कुल 28 शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं, जो विभिन्न उत्कृष्ट शिक्षाविदों द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं। प्राचार्य प्रो. एन.एस. बनकोटी ने इस पुस्तक को AI नीति और नैतिकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक केवल तकनीकी समाधान तक सीमित नहीं है, बल्कि गवर्नेंस, सामाजिक संरचनाओं और मानवीय मूल्यों को भी प्रमुखता देती है। उनके अनुसार यह पुस्तक AI नैतिकता पर चल रही वर्तमान बहस में एक महत्वपूर्ण जोड़ है, क्योंकि यह पारंपरिक तकनीकी दृष्टिकोण से हटकर एक इकोसिस्टम आधारित संरचना प्रस्तुत करती है। ओपन एक्सेस मॉडल के माध्यम से यह पुस्तक व्यापक पाठकों, नीति निर्माताओं, शैक्षणिक संस्थानों और नागरिकों तक पहुँच बनाने में सहायक होगी। पुस्तक में दी गई सिफारिशें भविष्य में AI गवर्नेंस और नवाचार नीतियों को अधिक सकारात्मक दिशा में ले जाने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं।

राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. अल्का शर्मा ने पुस्तक को इसके ओपन एक्सेस स्वरुप के कारण नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, शोधार्थियों और शैक्षणिक जगत के लिए उपयोगी संसाधन बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस दृष्टिकोण के अपनाए जाने से AI विकास और उसके अनुप्रयोगों में अधिक संतुलन और उत्तरदायित्व आ सकता है।

विभाग में उपस्थित सभी जनमानस ने डॉ. मुनेश कुमार पाठक को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन स्वयं डॉ. मुनेश कुमार पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के अन्य शिक्षकों क्रमशः डॉ. जया नैथानी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रुप किशोर द्विवेदी, डॉ. सचिन रस्तोगी, डॉ. मोनिका बिष्ट तथा डॉ. नवीन चंद्र शर्मा ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी क्रमशः नदीम खान, मेघा ब्रज्वाल, पवन कुमार, प्रज्ञा द्विवेदी, सचिन कुमार, ब्रजभान सहित विभाग के पुरातन विद्यार्थी, अन्य शिक्षाविद एवं अतिथि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *