सीपीयू टीम ने शीशमहल निवासी महिला का नकदी व दस्तावेजों से भरा पर्स बरामद कर लौटाया वापस।
महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस टीम को कहा धन्यवाद।
हल्द्वानी/काठगोदाम (नैनीताल)। नैनीताल पुलिस की सीपीयू टीम ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए काठगोदाम क्षेत्र की एक महिला का खोया हुआ पर्स बरामद कर सुरक्षित रुप से वापस लौटाया, जिससे महिला के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को सीपीयू हल्द्वानी में तैनात उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी एवं कांस्टेबल विक्की कुमार को ड्यूटी के दौरान काठगोदाम क्षेत्र में शीशमहल के पास सड़क पर गिरा हुआ एक पर्स मिला। पर्स को खोलकर देखने पर उसमें एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड तथा 23 हजार रुपये नकद मौजूद थे।
पर्स में मिले आधार कार्ड के माध्यम से पते की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें सुनीता सक्सेना निवासी शीशमहल, सेंट पॉल स्कूल के पास, काठगोदाम अंकित था। इसकी सूचना सिटी कंट्रोल रुम हल्द्वानी को दी गई। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा महिला से संपर्क कर पर्स उन्हें सुपुर्द किया गया।
अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं नकदी सुरक्षित वापस मिलने पर सुनीता सक्सेना के चेहरे पर खुशी साफ झलक उठी। उन्होंने नैनीताल पुलिस एवं सीपीयू टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।



