रातभर अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने 8 किमी. पैदल चलकर करवाया 70 लोगों का रेस्क्यू, फंसे लोगों ने ली राहत की सांस।
देहरादून। जिले में बीती रात हुई अतिवृष्टि से आई भीषण आपदा के बाद पूरा प्रशासनिक शासन अलर्ट मोड पर रहा। आपदा की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्यों में लगाया, और स्वयं रातभर कंट्रोल रुम से हालात की निगरानी करते रहे।
आपदा प्रभावित क्षेत्र कार्लीगाड़ में सड़क मार्ग दोनों ओर से कट जाने से लगभग 70 लोग 24 घंटे से फंसे हुए थे। डीएम और एसएसपी स्वयं रात में सहस्त्रधारा से करीब 8 किमी. पैदल दूरी तय कर मौके पर पहुंचे और फोर्स की मदद से सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करवाया।
राहत शिविर में प्रभावितों से मुलाकात कर जिलाधिकारी ने ढांढस बंधाया, और भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आपदा से हुए नुकसान को न्यून करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर तीन माह तक किराए में शिफ्ट होने पर प्रति परिवार ₹4,000 प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी।
प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए सुरक्षित स्थानों पर होटल व रिसॉर्ट अधिग्रहित किए हैं। डीएम ने अधिकारियों को राहत सामाग्री वितरण, मार्गों की सुगमता और आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस बल को तैनात किया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















