शाहजहाँपुर से गुमशुदा मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला को चोरगलिया पुलिस ने बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द।
बिखरे परिवार को एक कर पुलिस ने परिजनों की लौटाई खुशिया।
चोरगालिया (नैनीताल)। दिनांक 28 दिसंबर 2025 को थाना चोरगलिया पुलिस को चोरगालिया बाजार क्षेत्र में एक मानसिक रुप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही महिला के घूमने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया हरपाल सिंह द्वारा पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा महिला से नाम व पता पूछने पर वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए महिला को थाना चोरगालिया लाया गया।
कुछ समय बाद पुनः पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम मुन्नी देवी, निवासी शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश बताया तथा अपने पति का नाम भानू प्रकाश और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया।
महिला द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर भानू प्रकाश पुत्र रुप लाल, निवासी ग्राम डडिया बाजार, चौढेरा, निगोही, शाहजहाँपुर (उ.प्र.) ने महिला को अपनी पत्नी बताया तथा जानकारी दी कि दिनांक 27 दिसम्बर 2025 को उनकी पत्नी की गुमशुदगी शाहजहाँपुर में दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद भानू प्रकाश को थाना चोरगालिया बुलाकर सभी आवश्यक औपचारिकताओं के पश्चात महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में:
● उप निरीक्षक निधि शर्मा
● कांस्टेबल राजेश सिंह
● महिला कांस्टेबल रामेश्वरी
● महिला कांस्टेबल दीपा टम्टा शामिल रहे।



