नववर्ष 2026 का आगाज़ सेवा और संकल्प के साथ।
कड़ाके की ठंड में ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच पहुँचे SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी.।
नैनीताल। नववर्ष 2026 की शुरुआत नैनीताल पुलिस ने सेवा, सुरक्षा और संकल्प के संदेश के साथ की। कड़ाके की ठंड और सर्द रातों के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के बीच पहुँचे और उनके साथ न्यू ईयर का केक काटकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि “ड्यूटी ही हमारा उत्सव है और जनता की सुरक्षा ही हमारा सबसे बड़ा संकल्प।” उन्होंने सर्द मौसम में भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों की सराहना की और उनके योगदान को जनपद की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
नववर्ष के अवसर पर नैनीताल पुलिस ने संकल्प 2026 के तहत अपराध-मुक्त जनपद, नागरिकों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को प्राथमिक लक्ष्य बताया। SSP ने जवानों से अनुशासन, संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य करते हुए जनता का विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
नैनीताल पुलिस का यह संदेश स्पष्ट है — सेवा, सुरक्षा और विश्वास के साथ हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहना ही पुलिस का धर्म है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






