युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले नशे के सौदागर को एसओजी व बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 200 नशीले इंजेक्शन किए बरामद।

नैनीताल। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

कार्रवाई का विवरण:
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी एसओजी निरीक्षक हरपाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक थाना बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा हिमालय स्कूल के सामने गौला बाइपास रोड, यात्री विश्राम गृह के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त को दबोचा गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मु.अ.सं. 230/2025, धारा 8/22 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
जुबैर पुत्र मरहूम मौबीन, उम्र 30 वर्ष, निवासी उतर उजाला वार्ड नं. 30, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल।

बरामदगी में:
● कुल 200 अवैध नशीले इंजेक्शन
● 100 इंजेक्शन RESTIGESIC (Buprenorphine Injection IP 0.3mg/ml)
● 100 इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate 10 ml)

गिरफ्तारी टीम में:
1- निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी एसओजी
2- उप निरीक्षक मनोज यादव, थाना बनभूलपुरा
3- का. भूपेंद्र जेष्ठा, एसओजी
4- का. अरुण राठौड़, एसओजी
5- का. संतोष बिष्ट, एसओजी
6- का. अतहर, थाना बनभूलपुरा शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *