हल्दूचौड़ महाविद्यालय में M.Ed. की एक यूनिट खोलने का प्रस्ताव उत्तराखंड शासन को किया प्रेषित।

नए भवन एवं आधुनिक शैक्षिक संसाधनों के साथ कुमाऊँ क्षेत्र में उच्च शिक्षक शिक्षा को मिलेगा विस्तार।

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के नवीन निर्मित भवन परिसर में शिक्षा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (M.Ed.) की एक यूनिट खोले जाने हेतु प्रस्ताव उत्तराखंड शासन को प्रेषित किया गया है। यह प्रस्ताव कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के माध्यम से शासन को भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से संबद्ध किसी भी राजकीय महाविद्यालय में M.Ed. पाठ्यक्रम संचालित नहीं है। ऐसे में हल्दूचौड़ महाविद्यालय में M.Ed. यूनिट का संचालन क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है। इससे न केवल कुमाऊँ अंचल के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, बल्कि शिक्षक-शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता एवं शोध को भी प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

महाविद्यालय परिसर में नया भवन, पर्याप्त कक्ष, आईसीटी लैब, पुस्तकालय तथा आवश्यक भौतिक व शैक्षिक संसाधन उपलब्ध हैं, जो M.Ed. जैसे व्यावसायिक एवं शोधोन्मुख पाठ्यक्रम के संचालन के लिए पूर्णतः अनुकूल हैं। साथ ही, योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों की उपलब्धता से पाठ्यक्रम के सुचारु संचालन की संभावनाएँ भी सुदृढ़ हैं।

प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया है कि हल्दूचौड़ भौगोलिक दृष्टि से सुगम एवं शैक्षिक दृष्टि से उभरता हुआ क्षेत्र है। यहाँ M.Ed. यूनिट खुलने से आस-पास के जनपदों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु दूरस्थ स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

महाविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षाविदों ने आशा व्यक्त की है कि उत्तराखंड शासन इस प्रस्ताव पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा, जिससे राज्य में शिक्षक-शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा और गति प्राप्त हो सकेगी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *