राजस्व विभाग ने उपनिरीक्षक क्षेत्र झिमार के गुलार में 25 किलोग्राम गांजे के साथ 3 तस्कर दबोचे, 2 तस्कर हुए फरार।
भिकियासैंण। जिला मजिस्ट्रेट सल्ट खुमाड़ रिंकू बिष्ट ने बताया कि दिनॉंक 18 मार्च को दूरभाष पर कुछ लोगों के पास गांजा होने की सूचना दी गई। प्राप्त सूचना के आधार पर राजस्व उप निरीक्षक झिमार मय हमराहियान के क्षेत्र झिमार के ग्राम गुलार में मौके पर पहुँचे। मौके पर हेमन्त कुमार पुत्र रामवीर निवासी ग्राम नांगलांतागर, पोस् ओल, थाना फरे जिला मथुरा, दीपक पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम लोहार पोस्ट ओल थाना फरे, जिला मथुरा, दीपक पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम डुमेला मल्ला, पो. ब्यूरोखाल, जिला पौड़ी, प्रवीण रावत पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम थापला पो. कडमई, जिला पौड़ी से मौके पर मय तीन बैग कुल वनज 24 कि.ग्रा. का अवैध गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध मु.अ.सं. 01/2025 अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट दिनॉंक 19 मार्च 2025 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई, जिसमें एक नामजद महिला चना देवी पत्नी राजीराम व एक अन्य अभियुक्त सुरजीत कुमार फरार है। अग्रिम विवेचना जारी है। उन्होंने बताया कि इस राजस्व टीम में नायब तहसीलदार सल्ट आबिद अली, राजस्व उप निरीक्षक सल्ट शंकर गिरी, राजस्व उप निरीक्षक झिमार इकरार अंसारी, राजस्व उप निरीक्षक पैसिया अमित भण्डारी सहित होमगार्ड व पीआरडी के जवान शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








