SSP नैनीताल ने शुक्रवार की परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता व दक्षता का किया आकलन।
वेपन हैंडलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार।
जवानों से कहा — वेपन हैंडलिंग में बनें निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार।
नैनीताल। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल में शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान जवानों की ड्रिल, शारीरिक फिटनेस, क्षमता, दक्षता एवं वेपन हैंडलिंग का आकलन किया गया।
परेड में नैनीताल पुलिस के सभी संवर्गों — थानों, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, सीपीयू एवं परिवहन शाखा के जवानों को परेड ड्रिल करवाई गई। महिला, पुरुष तथा यातायात पुलिस की अलग–अलग टोलियां बनाकर वेपन हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया। वेपन हैंडलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महिला आरक्षी रेखा निखुरपा एवं किरन मेहता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एसएसपी नैनीताल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस फोर्स के प्रत्येक कर्मचारी को वेपन हैंडलिंग में निपुण होना चाहिए तथा हर परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि फोर्स का हर जवान शारीरिक एवं मानसिक रुप से मजबूत हो। महिलाओं से विशेष रुप से आह्वान किया गया कि वे स्वयं को कमजोर न समझें, मजबूत हौसला रखें और शस्त्रों की पूर्ण जानकारी रखें।
परेड के दौरान सभी प्रभारियों को आवंटित सरकारी वाहनों की लॉग बुक, फिटनेस एवं मेंटीनेंस की भी जांच की गई। संबंधित प्रभारियों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरुप वाहनों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस लाइन स्थित मेस का भी निरीक्षण किया गया। मेस प्रभारी को जवानों के लिए सीजनल सब्जियां एवं शुद्ध पहाड़ी व्यंजन तैयार करने के निर्देश दिए गए।
उक्त परेड में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह सहित समस्त थाना, चौकी, शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



