डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में ‘सस्टेनेबल टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन्स’ पर आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम का हुआ समापन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के तत्वावधान में ‘सस्टेनेबल टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन्स’ के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम का समापन हो गया है।

कार्यक्रम के अंतिम दिन का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक डॉ. इंदिरा द्वारा मुख्य वक्ता एवं उपस्थित श्रोतागण के स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. तरुण मोहन, असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन विज्ञान), राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल रहे। डॉ. तरुण मोहन ने “नैनोटेक्नोलॉजी: प्रयोगशाला से वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुप्रयोग तक की यात्रा” विषय पर सरल एवं प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया।

डॉ. तरुण मोहन ने बताया कि 1 से 100 नैनोमीटर आकार के पदार्थों का अध्ययन, डिजाइन एवं उपयोग नैनोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत किया जाता है। उन्होंने नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रयोगशाला स्तर पर विकसित नई तकनीकों, जैसे स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (SEM) एवं एटॉमिक फोर्स माइक्रोस्कोप के उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अनुसंधान का उद्देश्य पदार्थों के गुणों का अध्ययन कर उन्हें औद्योगिक स्तर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उपयोग करना है, जिसमें कैंसर की पहचान (सर्जरी, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी), एंटीबैक्टीरियल कोटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी एवं सुपरकैपेसिटर, सेंसर, वाटर फिल्ट्रेशन, नैनो फिल्टर, प्रदूषण नियंत्रण, विषैले तत्वों की पहचान करने वाले सेंसर, आधुनिक चिकित्सा एवं दवा उद्योग जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नैनोटेक्नोलॉजी मानव जीवन को अधिक सुरक्षित, उपयोगी एवं उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. इंदिरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सह-संयोजक डॉ. सोनम ने तीन दिवसीय व्याख्यानमाला की आख्या प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन ने व्याख्यानमाला को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *