तीसरी आँख बन रही नैनीताल पुलिस की मददगार, शहर की समस्त गतिविधियों पर नज़र।

पुलिस टीम की तत्परता से टेंपो में गुम हुआ सामान दिलाया वापस।

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तत्पर है। आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में दिन–रात पुलिस की निरंतर मौजूदगी बनी हुई है।

इसी क्रम में एसपी संचार रेवाधर मठपाल के नेतृत्व में गठित सीसीटीवी टीम शहर की समस्त गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाए हुए है।

आज बुधवार को विक्रम सिंह, जो पेशे से सैनिक हैं, द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनका एक बैग, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, टेंपो में छूट गया है।

सूचना मिलते ही सीसीटीवी टीम में तैनात कर्मियों ने तत्परता एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया। फुटेज के माध्यम से संबंधित टेंपो की पहचान कर बैग को खोज निकाला गया और उसे सुरक्षित रुप से विक्रम सिंह को वापस लौटाया गया।

अपना बैग सुरक्षित प्राप्त करने के बाद विक्रम सिंह द्वारा पुलिस टीम का हृदय से धन्यवाद किया गया। उन्होंने नैनीताल पुलिस के व्यवहार, मानवता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

पुलिस टीम में:
● कांस्टेबल राजेंद्र
● कांस्टेबल गुलशन
● महिला कांस्टेबल आराधना शामिल रही।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *