स्याल्दे बाजार में जाम लगने से व्यापारी हुए परेशान, आए दिन लगा रहता है जाम।
भिकियासैंण/स्याल्दे। ब्लॉक मुख्यालय का मुख्य बाजार स्याल्दे, जहाँ पर आए दिन जाम लगने से आने-जाने वाले राहगीर परेशान रहते है। यहाँ पर आड़े-तिरछे चौपहिया व दोपहियां वाहन अकसर खड़े रहते है, जिस कारण बड़े वाहनों को यहाँ पर चलने में परेशानी होती है, जबकि यहाँ छोटा बाजार है, लेकिन अतिक्रमण की वजह से रोड काफी तंग है व आवाजाही सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा परेशानी यहाँ के दुकानदारों को झेलनी पड़ती है।
यहाँ पर मुख्य तह कुमांऊ गढ़वाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों का एक मात्र एकल रोड है, चाहे वह सराईखेत देघाट से मासी, चौखुटिया जाने वाली रोड हो या भिकियासैंण से आने वाली रोड हो, ये सभी इसी बाजार से होकर गुजरते है, लेकिन कम चौड़ी होने के कारण अक्सर यहाँ जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। बात करें तो यह बाजार तहसील व विकासखण्ड का मुख्यालय होने से दूर दराज के अपने कार्य के लिए आने-जाने वाले भी अपने वाहनों से आते है, परन्तु बाजार के किनारे वाहनों को खड़ा करते है, जिस कारण दूसरे वाहनों को परेशानी होती है, जो एक गम्भीर स्थिति है। इसका प्रभाव यहाँ के व्यवसाय पर पड़ रहा है। सभी स्थानीय व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से जाम से निजात पाने की मांग की है।



