यातायात व्यवस्था: कैंची धाम यात्रा रुट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू।

नैनीताल। दिनाँक 23 नवंबर 2025 (रविवार) को कैंची धाम यात्रा रुट पर वाहनों का दबाव अधिक होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रातः 08:00 बजे से पर्यटक एवं भारी वाहनों हेतु अस्थायी यातायात एवं डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

पुलिस द्वारा जारी व्यवस्था के अनुसार —
● नैनीताल व ज्योलिकोट से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा, जहाँ से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम के दर्शन कराए जाएंगे।
● भीमताल मार्ग से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को विकास भवन भीमताल में पार्क कराया जाएगा और वहाँ से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।
● हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी–मुक्तेश्वर–रामगढ़ मार्ग होते हुए भेजे जाएंगे। ज्योलिकोट से जाने वाले भारी वाहनों को स्थिति सामान्य होने तक गेठिया क्षेत्र में रोका जाएगा।
● आवश्यक सेवा वाहनों जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि का आवागमन सामान्य रुप से चलता रहेगा।
● अल्मोड़ा/रानीखेत/बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब–रामगढ़–मुक्तेश्वर–खुटानी मार्ग से भीमताल होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे।

पुलिस ने बताया कि वाहनों का दबाव कम होने पर यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *