देघाट में शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
भिकियासैंण/स्याल्दे। देश की आज़ादी के 78 वर्ष पूरे होने पर जहां पूरा देश स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर रहा है। वहीं चौकोट के वीर सपूत हरिकृष्ण उप्रेती और हीरामणि बड़ौला की शहादत को याद करते हुए देघाट में भी आज शहीद दिवस मनाया गया व श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मथुरा दत्त ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को आज़ाद कराने में कई वीरों ने अपना बलिदान दिया।

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान देघाट की धरती पर आज़ादी की अलख जगाने वाले हरिकृष्ण उप्रेती और हीरामणि बड़ौला ने अंग्रेजी शासन से लोहा लिया था। 17 अगस्त को पटवारी चौकी घेराव के बाद 19 अगस्त को आंदोलनकारियों की भीड़ पर ब्रिटिश सेना की ओर से की गई गोलीबारी में भेली निवासी हरिकृष्ण उप्रेती और खल्डुवा निवासी हीरामणि बड़ौला शहीद हो गए थे। इन वीरों की याद में देघाट में शहीद स्मारक बनाया गया। यहां हर वर्ष 19 अगस्त को जनप्रतिनिधियों से लेकर क्षेत्र के लोग स्मारक के पास एकत्र होकर इन सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
शहीद दिवस पर देश की आजादी के लिए ब्रिटिश सरकार की यातनाएं सहने और जेलों में बंद रहे स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। शहीद गोपाल दत्त उप्रेती, चिंतामणी मिश्रा, गोसाई दत्त दुर्गापाल, गंगा सिंह, गमाल सिंह रावत, गमाल सिंह, गमाल सिंह बोरा, मोती सिंह, मोती सिंह, मोहन सिंह हीत, मोहन सिंह, मदन सिंह डंगवाल, राधा देवी, राम दत्त, ललित सिंह, लाली सिंह कदाली को भी आज याद किया गया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मथुरादत्त ब्लॉक प्रमुख स्याल्दे, मीना शर्मा जिला पंचायत सदस्य, कुन्दन लाल मंडल अध्यक्ष, करन जीना विधायक प्रतिनिधि, संगीत ढौडियाल ज्येष्ठ प्रमुख रहे। कार्यक्रम में सभी दलों के ज्येष्ठ श्रेष्ठ प्रतिनिधियों व पूर्व सैनिकों ने भी शहीद स्मारक में पहुँच कर पुष्पांजलि दी। साथ में सांस्कृतिक टीम ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन पूरन रजवार ने किया। कार्यक्रम में तनुज उप्रेती प्रधान गोलना, राधा रमण उप्रेती पूर्व ब्लॉक प्रमुख, प्रेमगिरी गोस्वामी, अशोक तिवाड़ी, महेन्द्र बंगारी, थाना अध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत, बिरेन्द्र रावत, भैरव दत्त ढौंडियाल, नरेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














