उधम सिंह नगर में नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद।

किच्छा (उधम सिंह नगर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान के तहत कुमाऊं पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को किच्छा थाना पुलभट्टा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कब्रिस्तान रोड, इन्द्रानगर स्थित दो मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।

पहले मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएँ पाई गई और स्वामी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। वहीं, दूसरे मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई।

बरामदगी का विवरण:
● Tramadol : 1875 कैप्सूल
● Alprazolam : 429 टैबलेट
● Codeine Syrup : 57 बोतल (100 एमएल)

मेडिकल स्टोर स्वामी मोहम्मद आरिफ पुत्र अकबर शाह, निवासी वार्ड नंबर 20, इन्द्रानगर, सिरौली पुलभट्टा, उधम सिंह नगर से जब दवाओं के क्रय-विक्रय से संबंधित अभिलेख मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास मेडिकल स्टोर संचालित करने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है।

कड़ी कार्रवाई:
आरोपी के खिलाफ NDPS Act, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कार्रवाई में शामिल संयुक्त टीम (औषधि नियंत्रक विभाग):
● वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार
● औषधि निरीक्षक निधि शर्मा व शुभम कोटनाला

SOTF कुमाऊं परिक्षेत्र (थाना पुलभट्टा पुलिस):
● उपनिरीक्षक दिनेश भट्ट
● कांस्टेबल महेन्द्र बिष्ट

यह कार्रवाई आईजी कुमाऊं मण्डल एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड के निर्देश पर की गई।

ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड की ओर एक और सख्त कदम: नशे के सौदागर सावधान – अब कोई ढिलाई नहीं।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *