भिकियासैंण बस दुर्घटना पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जताया शोक, सरकार से सहायता व बेहतर इलाज की मांग।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने भिकियासैंण के पास हुई भीषण बस दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पार्टी ने सरकार से दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवारों को भरपूर सहायता प्रदान करने तथा घायलों के लिए नि:शुल्क और उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, सड़कों की दुर्दशा तथा नियम-कायदों और कानूनों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस ओर सरकार को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।
परिवर्तन पार्टी ने कहा कि आपात स्थितियों में अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने के कारण भी कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। यदि क्षेत्र में अस्पतालों की स्थिति बेहतर होती, तो मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता, जिसका भारी बोझ आज पीड़ित परिवारों पर पड़ रहा है।
उपपा अध्यक्ष ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।



