हेरीटेज कॉन्वेंट स्कूल चोरगलिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस।

हल्द्वानी (नैनीताल)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर हेरीटेज कॉन्वेंट स्कूल, चोरगलिया में बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, गीत और रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें कुमाउनी गीतों और पारंपरिक वेशभूषा ने विशेष आकर्षण उत्पन्न किया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें भट्ट के डूबके, भट्ट की चूड़कानी, भांग की चटनी, साना हुआ नींबू सहित कई स्थानीय व्यंजन शामिल थे। शिक्षकों, छात्रों और अतिथियों ने इन व्यंजनों का आनंद लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य के गौरवशाली इतिहास और राज्य आंदोलन के शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर थुवाल व उर्मिला थुवाल, कार्यक्रम मुखिया धनी जोशी, तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ललित कुमार, मोहित कुमार, राजेंद्र, आरती आर्य, पवन बोहरा, बिंदु, लक्ष्मी, बबिता, पूजा, दिनेश बिनवाल, बॉबी, खुशबू, वैष्णवी, उमेश बोहरा, योगेंद्र पनेरु एवं चित्रेश आदि की उपस्थिति रही।

अंत में सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए और कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *