डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में भारतीय संविधान दिवस पर ‘वंदे मातरम’ का किया गया सामूहिक गायन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन की अध्यक्षता में हुआ, जबकि संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार ने किया।

प्रभारी प्राचार्य ने वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गीत देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर सामूहिक रुप से वंदे मातरम का गायन किया।

संविधान दिवस कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. सुभाष आर्य और शेर सिंह ने संविधान के मूल्यों, सिद्धांतों और इसके महत्व को विस्तार से समझाया। छात्राओं खुशी रावत, शालिनी जोशी एवं तनु अधिकारी ने भी अपने संबोधनों में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के महत्व और उनके संरक्षण पर जोर दिया।

कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. इला बिष्ट, डॉ. सुभाष आर्य, डॉ. सोनम, डॉ. गौरव कुमार, हेम कबड़वाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *