सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएं।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र सीसीआरटी के तहत राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि रामदत्त उप्रेती व विद्यालय के सम्मानित शिक्षक बलवीर सिंह, ताजदार अंसारी व सामुदायिक शिक्षिका गीता उप्रेती को बच्चों द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा मिट्टी कार्य, चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी गई। बच्चों द्वारा मिट्टी कार्य में मिट्टी को छानकर फलों से भरी टोकरी, गैस सिलेंडर, गौरैया, चकला-बेलन, बस आदि बहुत से खिलौनों का निर्माण किया गया।

राष्ट्रीय पर्व गांधी जयन्ती को स्मरण कर बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की फोटो बनाई। कुछ बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बनाए गए।

इसी के साथ ही कुछ बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता के तहत राष्ट्रीय पर्व पर निबंध लिखकर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं कुछ बच्चों द्वारा प्लास्टिक के कट्टों का उपयोग कर पौधरोपण के लिए गमले तैयार कर उनमें लहसुन, जीरा व धनिया के बीजों को बोया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामदत्त उप्रेती द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों के कौशल विकास में उपयोगी माना गया। विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बच्चों में कु. सौम्या, कु. खुशी, कु. तनु, कु. गीता व हर्षित कड़ाकोटी को बाल पत्रिका बालप्रहरी व पुरस्कार अतिथियों के द्वारा वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष बलवीर सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम को बच्चों के सर्वांगीण विकास में उपयोगी बताया। अनुस्थापन पाठ्यक्रम में प्रशिक्षित अध्यापक एवं कार्यक्रम समन्वयक कृपाल सिंह शीला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथियों के साथ ही समस्त गुरुजनों सहित विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *