एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर त्यौहारी सीजन में चल रहा है सघन वाहन चेकिंग अभियान।
अल्मोड़ा। दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र जनपद भर में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चालकों को सख्त हिदायत दी जा रही है तथा यात्रियों को भी जागरुक किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने त्यौहारों के समापन के बाद पहाड़ी क्षेत्रों से अपने कार्यस्थलों की ओर लौटने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतते हुए सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है।
वाहन चालकों और परिचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं, ओवर स्पीड न करें, और नशे में वाहन न चलाएं। साथ ही यात्रियों को भी जागरुक किया जा रहा है कि यदि कोई चालक या परिचालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना डायल 112 पर दें।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे लापरवाह चालकों और परिचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
त्यौहारी सीजन को सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त बनाने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















