वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरा, चालक की हुई मौत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील भिकियासैंण के थाना भतरौंजखान अंतर्गत बासोट–जिहाड़–तराड़ी मोटर मार्ग पर जिहाड़ के पास एक अर्टिका वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमेटपानी निवासी 43 वर्षीय कुबेर सिंह जमनाल पुत्र गोपाल सिंह वाहन संख्या UK20TA8080 से तत्वाहील होटल से सवारी लेने के लिए तराड़ी की ओर जा रहे थे। बुधवार रात करीब 9:30 बजे जिहाड़ के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिकियासैंण लाया गया। पुलिस ने पंचायतनामा भरने की कार्रवाई की। गुरुवार को नागरिक चिकित्सालय रानीखेत के डॉक्टरों की टीम ने सीएचसी भिकियासैंण में ही पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया गया कि मृतक टैक्सी चालक था और बासोट से दिल्ली तक सवारी लाने-ले जाने का कार्य करता था। उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे दिल्ली में रहते हैं। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल













