ग्राम पंचायत सिरमोली में ग्राम प्रधान व सदस्यों ने ली शपथ।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड की ग्राम पंचायत सिरमोली में ग्राम प्रधान चंपा पांडे और पंचायत सदस्य गीता पंत, हेमा सत्यवली, लक्ष्मी पांडे, पुष्पा देवी, चंपा आर्य, ऋतु पंत तथा गौरव पंत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण के बाद ग्राम प्रधान चंपा पांडे सहित सभी नव-निर्वाचित सदस्य अध्यक्ष, राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड उत्तराखंड सरकार एवं राज्य मंत्री कैलाश पंत के सिरमोली स्थित आवास पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कैलाश पंत ने पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला और शॉल ओढ़ाकर टीम का स्वागत किया।
उन्होंने सभी सदस्यों को गाँव के हित में समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी तथा आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत द्वारा भेजी जाने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान बलवंत सिंह रावत, गिरीश पांडे, भुवन चंद्र नैलवाल, पूरन पांडे, गिरीश मेहरा, दिनेश पांडे, नवीन पंत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।



