ग्राम सोली में पेयजल योजनाओं की दुर्दशा, दो माह से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड भिकियासैंण के ग्राम सोली में पिछले दो महीनों से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गाँव के मोहन राम, नन्द राम, पूरन प्रकाश, पुष्पा देवी सहित छह परिवारों को रामगंगा पेयजल योजना के ठप होने से गंभीर जल संकट झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अब हालात इतने खराब हैं कि पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करना तो दूर की बात है।
ग्रामीणों ने बताया कि “हर घर जल, हर घर नल” योजना के तहत शुरु की गई रामगंगा पेयजल योजना पूरी तरह बंद है, जिससे दैनिक आवश्यकताएं पूरी करना मुश्किल हो गया है।
वहीं, गाँव की दूसरी सिमखाई–पंतगाँव पेयजल योजना भी जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। पाइपलाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग और शासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने शासन और विभाग से दोनों योजनाओं की शीघ्र मरम्मत कर नियमित जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि पेयजल से वंचित लोगों को राहत मिल सके।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















