एसएसपी नैनीताल कार्यालय में विपिन पांडे को धरना प्रदर्शन करना पड़ा भारी, पुलिस ने खामोशी से दिया जवाब।
लंबे समय से अनुशासनहीनता के चलते प्रदेश अध्यक्ष ने विपिन पांडे को किया पद मुक्त व सक्रिय सदस्यता की रद्द।
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे को अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों के आधार पर तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। साथ ही उनकी सक्रिय सदस्यता भी रद्द की गई है।
सूत्रों के अनुसार, विपिन पांडे लंबे समय से सोशल मीडिया पर लगातार विवादित पोस्ट और गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। पार्टी संगठन को कई बार उनके अनुशासनहीन कृत्यों की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं। इसके बावजूद भी उनमें कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।
विशेष रुप से कल एसएसपी नैनीताल कार्यालय में किसी मुकदमे को लेकर धरना प्रदर्शन करने की घटना ने पार्टी संगठन की मर्यादा को आघात पहुँचाया। पुलिस द्वारा कई बार समझाने के बावजूद विपिन पांडे ने नियमों का पालन नहीं किया।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी उनकी अनुशासनहीन गतिविधियों से लंबे समय से असंतोष जताया था।

पार्टी का स्पष्ट संदेश है कि अनुशासन से ऊपर कोई नहीं है और ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी अपने नियमों और मर्यादा के प्रति सख्त है तथा संगठन को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















