थानाध्यक्ष लमगड़ा ने जनता को नशे के दुष्परिणामों से आगाह किया, कहा – नशे रुपी रावण के दहन में हम सभी की भागीदारी है जरुरी।
लमगड़ा (अल्मोड़ा)। थानाध्यक्ष लमगड़ा ने नशे के खिलाफ रामलीला में जाकर दर्शकों को आगाह किया, कि रावण रुपी नशे का नाश करना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत “सेवा पखवाड़ा अभियान” के तहत स्कूलों/काॅलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक द्वारा “सेवा पखवाड़ा अभियान” के तहत लमगड़ा बाजार रामलीला मंच से आमजन को युवाओं में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक किया व बताया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज के लिए घातक है। नशे के अंधकार को दूर भगाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा तभी नशे रुपी रावण का दहन हो सकता है। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किया गया।
उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि आधुनिक तकनीक के बढ़ते प्रयोग के साथ साइबर अपराधियों की गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को सजग और सतर्क रहना आवश्यक है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या बैंक डिटेल्स किसी से साझा न करें तथा संदिग्ध कॉल अथवा मैसेज आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस दौरान उनके द्वारा जागरुकता को साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा उपाय बताते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल









