राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में युवा संसद ने जगाई लोकतंत्र की नई चेतना।
रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति नई चेतना और जागरुकता जगाई। महाविद्यालय के सभागार को संसद की तर्ज पर सजाया गया, जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न जिम्मेदार भूमिकाओं में नजर आए। कोई सभापति बना, कोई मंत्री, कोई प्रधानमंत्री और कोई अध्यक्ष, वहीं कई विद्यार्थियों ने सशक्त विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाई।
कार्यक्रम के आरंभ होते ही विद्यार्थियों ने विकास, डिजिटल इंडिया, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं को मजबूती के साथ सदन में उठाया। तर्क-वितर्क, प्रश्न-उत्तर और संवाद की शैली वास्तविक संसद की तरह प्रतीत हो रही थी।
सत्र के अंत में प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही छात्रा रीता ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और संवाद ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरुकता, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला रावत ने किया, जबकि संयोजिका नीमा पंत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. माया शुक्ला, डॉ. संध्या गड़कोटी, डॉ. हरिश्चंद्र जोशी, हरेश राम, कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, कु. दीप्ति, कुंदन नाथ, गणेश बिष्ट एवं प्रेम भारती प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






